जशपुर जिले के तपकरा से प्रशांत साय का चयन आईपीएल में हुआ है। वे आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियन की टीम से बतौर सपोटिव तेज गेंदबाज के रूप में खेलेंगे। ग्राम तपकरा के रहने वाले प्रशांत के पिता परमेश्वर साय पैकरा फरसाबहार ब्लाॅक मे कारारोपण अधिकारी है। मां अनुज कुमारी पैकरा बीजेपी में जशपुर जिला उपाध्यक्ष है। प्रशांत के पिता परमेश्वर बताते है कि प्रशांत का बचपन से क्रिकेट को लेकर विशेष रुचि रही। प्रशांत की प्रारंभिक शिक्षा तपकरा के ज्ञानोदय स्कूल से हुई इसके बाद बरगढ़ विकास स्कूल पढ़ाई के लिए चला गया। प्रशांत ने यहीं से किक्रेट खेलना शुरू किया। बरगढ़ के बाद उच्च
माता-पिता का हर मोड़ पर प्रशांत को मिला सपोर्ट
प्रशांत ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तथा डेलस्टेन को अपना आइडल बताया। प्रशांत ने बताया की उनके माता-पिता उन्हें खेल में बहुत समर्थन करते हैं। वही प्रशांत के आईपीएल में सपोर्टिंग बॉलर के रूप मे चयन के बाद उनके माता-पिता बेहद खुश है। वे इसे प्रशांत की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम बता रहे हैं। उनके पास सगे संबंधी, दोस्त के लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
प्रतिघंटा 135 किमी की रफ्तार से करते हैं गेंदबाजी
प्रशांत दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। इनकी बॉलिंग स्पीड 135 किमी प्रति घंटा है। विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में पाकिस्तान के शोएब अख्तर का नाम सबसे शीर्ष पर है। इनके गेंद की रफ्तार 161 किमी प्रतिघंटा है। इनके अलावा शान टैट, ब्रेट ली, जेफरी थामासन, मिचेल स्टार्क, एंडी राॅबर्ट्स, मोहम्मद शमी है। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों के नाम भी है।
शिक्षा के लिए रायपुर जाना हुआ। यहां वह पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट भी खेलता रहा। प्रशांत क्रिकेट खेलने राजकोट, चेन्नई, मुंबई और अन्य बड़े शहरों में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में खेल चुका है। ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रायपुर आने के बाद पहले साल में अंडर 19 छत्तीसगढ़ टीम के लिए उसका चयन हुआ। इसके बाद बोर्ड मैच छत्तीसगढ़ अंडर 25 वनडे ट्राॅफी के दौरान मुंबई इंडियन के स्क्वॉयड ने उसकी गेंदबाजी देखी। उन्होंने प्रशांत को ट्रायल के लिए मुंबई बुलाया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.