कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जशपुर विकासखंड के एसडीएम और तहसील कार्यालय का निरीक्षण करके राजस्व विभाग लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार के रीडर द्वारा ऑफलाइन आवेदनों का ऑनलाइन नहीं करना पाया गया। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए तहसीलदार के रीडर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग का कोई भी आवेदन ऑफलाइन कार्यालय में पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसडीएम को नस्तीबद्ध आवेदनों को रिकार्ड रूम में रखवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्यालय की साफ-सफाई, रंग-रोगन करके व्यवस्थित रखने के लिए कहा है। उन्होंने तहसील कार्यालय के परिसर में उप पंजीयक रजिस्ट्रार कार्यालय का भी निरीक्षण किया और आवेदन करने वालों को जमीन का नकल प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को अपने कोर्ट के सीमांकन, बटांकन, नामांतरण, आय, जाति, निवास एवं लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित आवेदनों की भी जानकारी ली और ऑफलाइन आवेदनों को प्राथमिकता से ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.