बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय काॅलेज दुलदुला जिला जशपुर के विद्यार्थियों ने ग्राम-नोनियाताला, ग्राम पंचायत दुलदुला में युवा मतदाता और ग्रामीणों को मतदान का महत्व और उनको मत देने के लिए जागरूक किया और अपने मत के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य निशी एक्का के मार्गदर्शन में रैली निकाली गई।
तेरहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त स्वीप कार्यक्रम के तहत कॉलेज में रैली का संचालन एनएसएस प्रभारी हेमलाल रात्रे द्वारा किया गया। संस्था के प्राध्यापक अनुज कुमार चौरसिया, जागृति पैकरा, राजेंद्र एक्का, गणेश यादव, दीपक यागिक, निकिता केरकेट्टा और संस्था के समस्त छात्र-छात्राओं की गौरवपूर्ण उपस्थिति में सफलतापूर्वक कार्यक्रम का समापन हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.