अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की कंपनी आपके लिए अवसर लेकर आई है। इसमें 8वीं से लेकर ग्रेजुएट तक को नौकरी का मौका मिलेगा। 600 से ज्यादा पदों के लिए 18 से 60 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हें। वेतन भी 8 हजार से 16 हजार रुपए है। इसमें आपको मार्केटिंग से लेकर सिक्योरिटी सुपरवाइजर तक बनने का अवसर है। नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कवर्धा में जिला रोजगार केंद्र 27 जून और सूरजपुर में 29 जून को कैंप लगा रहा है।
कबीरधाम : अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड 65 पदों पर करेगी भर्ती
सिक्योरिटी गार्ड के 50 पद
एजेंट के 10 पद
कबीरधाम जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र परिसर में 27 जून को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रति लानी होगी।
सूरजपुर : एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस में 600 पद
इसी तरह सूरजपुर में भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 29 जून को कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की मध्य प्रदेश की कंपनी एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड 600 पदों के लिए भर्ती करेगी।
चयनित अभ्यर्थियों की एक माह की ट्रेनिंग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी।
चयनित अभ्यर्थियों की 2 माह की ट्रेनिंग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी।
ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड आदि की मूल प्रति और पासपोर्ट साइज की दो फोटो के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.