धन्वंतरि जयंती:आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी पद्धति से 400 लोगों ने कराया इलाज

दुर्गुकोंदल7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अस्पताल को ध्वनि विस्तार यंत्र प्रदान किया गया। - Dainik Bhaskar
अस्पताल को ध्वनि विस्तार यंत्र प्रदान किया गया।

दुर्गूकोंदल के साप्ताहिक बाजार के दिन रंगमंच में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. व्हीएस भदौरिया ने कहा आयुष मेला लगाकर जन जागरुकता के साथ लोगों तक आयुष चिकित्सा को पहुंचाना है। शिविर के मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी ने कहा ऐसे शिविर का लाभ हर व्यक्ति को उठाना चाहिए। आयुर्वेद हमारी पुरानी चिकित्सा पध्दति है, जिससे हम दूर हो गए हैं। इसे सभी अपनाएं और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।

शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और युनानी चिकित्सा के अलग- अलग काउंटर लगाकर क्षेत्र से आए मरीजों का इलाज किया गया। संजय वस्त्रकार ने कहा भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति में आयुर्वेद का महत्वपूर्ण स्थान है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि देशी चिकित्सा को जन-जन तक पहुंचाना है एवं देशी आयुर्वेदिक होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा से ही हर तरह की बीमारी का इलाज संभव है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा द्वारा ध्वनि विस्तारक ट्रॉली यंत्र आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा को प्रदान किया गया।

शिविर में 330 लोगों ने चिकित्सा लाभ लिया। इसमें आयुर्वेद में 190, होम्योपैथी में 70, पैथोलॉजी में खून जांच 35 का, नेत्र जांच 35 किया गया। शिविर में बृजेश चौहान, गौतम उइके, पीलम नरेटी, राधा अशोक जैन, विजय पटेल, शकुंतला नरेटी, बसंती यादव, मंशा कोवची, सुखनंदन सोरी, रैनुराम दर्रों, डॉ केवी गोपाल, डॉ वी भदौरिया आदि थे।

हाटकोंदल में मनाई भगवान धन्वंतरि जयंती
भानुप्रतापपुर| शासकीय आयुर्वेद औषधालय हाटकोंदल के आयुष वेलनेस सेंटर द्वारा धन्वंतरि जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच त्रिभुवन टेकाम एवं वरिष्ठजनों ने किया। इस मौके पर ग्रामीणों को विशेष काढ़ा का वितरण किया गया। अंत में हर दिन हर घर आयुर्वेद के थीम पर सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. संजय मिश्रा, टिकेश्वर जगत आदि उपस्थित रहे।

ब्लॉकस्तरीय आयुष मेला का हुआ आयोजन
कांकेर| जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें आयुर्वेद पद्धति से 331, होम्योपैथी से 91 उपचार किया गया। वहीं 107 लोगों का रक्त जांच किया गया। इसमें 13 लोगों को शुगर के लक्षण पाए गए।