बालवाड़ी के संचालन की तैयारी, शाला व बालवाड़ी प्रवेशोत्सव को लेकर बीईओ केशव साहू की अध्यक्षता में बीआरसी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्रत्येक प्राथमिक शालों में बालवाड़ी खोलने की जानकारी दी।
इस सत्र के प्रथम चरण में ब्लाक दुर्गूकोंदल के 8 प्राथमिक शालाओं में बालवाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाएगा। इनमें आवासपारा पचागी, कोड़ेकुर्सी, आमागढ़, परेकोडो, कालागांव, गोयदा, राऊरवाही, महेदपुर शामिल हैं। सन 2025 तक सभी प्राथमिक शालाओं में बालवाड़ी केंद्र का संचालन किया जाएगा। बैठक में बालवाड़ी केंद्रों के प्रधानपाठकों और संकुल समन्वयकों को बालवाड़ी संचालन करने के लिए 5 से 6 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हांकन करके बालवाड़ी में प्रवेश देने, प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं में नवप्रवेशी बच्चों के प्रवेश और शाला प्रवेशोत्सव के तैयारी के संबंध में जानकारी ली।
16 जून को ब्लाक दुर्गूकोंदल के सभी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत करते हुए मुंह मीठा करवाकर पुस्तक और गणवेश वितरण किया जाएगा। बैठक में डाइट कांकेर के व्याख्याता शशी सिंह, राजीव गांधी शिक्षा मिशन एपीसी पंकज श्रीवास्तव, बीआरसी आरआर यादव, सभी संकुल समन्वयक और प्रधानपाठक, बाल विकास विभाग के सभी पर्यवेक्षकों एव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.