भानुप्रतापपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि आज की बैठक में उपचुनाव की रणनीति बनाई गई है। इस चुनाव में बीजेपी को ही जनता का आशीर्वाद मिलेगा।
अरुण साव ने पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है, हम एकजुट हैं और ये आपको भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भी देखने को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को ही जिताएगी। अरुण साव ने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम काम करेंगे। सभी नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। मंडल स्तर पर भी बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बीजेपी में गुटबाजी वाले बयान पर निशाना साधते हुए अरुण साव ने कहा कि वे पहले अपनी पार्टी की चिंता करें। कांग्रेस बिखरने के कगार पर है, उनकी पार्टी में गुटबाजी है। नेता पदों के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में हर नेता का सम्मान है। उन्होंने कहा कि भानुप्रतापपुर में कांग्रेस ने कोई विकास नहीं किया है, बस्तर में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है, इसलिए जनता बीजेपी को ही चुनेगी।
प्रतिद्वंद्वी को कमजोर नहीं मानते, अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे- अरुण साव
ये पूछने पर कि बीजेपी अपना प्रतिद्वंद्वी किसे मानती है, इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम अपने किसी भी प्रतिद्वंद्वी को कमजोर नहीं मानते हैं, लेकिन हम अपनी पूरी ताकत के साथ उपचुनाव में उतरेंगे। सजग रहकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कांग्रेस सरकार में अपराध बढ़ने का आरोप लगाया और कहा कि छत्तीसगढ़ माफियाओं का गढ़ बनता जा रहा है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर आज भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
रमन सिंह ने भी किया बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा
इससे पहले 17 नवंबर को बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के नामांकन के दिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि किसी एक सीट के चुनाव से कांग्रेस की सरकार तो नहीं जाएगी, लेकिन सरकार को एक बड़ा संदेश जरूर जाएगा। 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर रमन सिंह ने कहा था कि हम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेंगे, उनसे बड़ा नाम कोई नहीं है। चौथी बार सीएम पद के लिए दावेदारी को लेकर रमन ने कहा कि बीजेपी पहले से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करती। विधायक दल की बैठक में ही ये फैसला होता है। इसलिए मैं खुद को दावेदार नहीं कहता। हम पार्टी के निर्देशों के अनुसार काम करते हैं।
बीजेपी ने ब्रह्मानंद नेताम पर जताया है भरोसा
ब्रह्मानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक रह चुके हैं। मनोज मंडावी को एक बार हरा चुके हैं। आदिवासी संगठनों में इनकी पैठ अच्छी मानी जाती है। इस बार भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में है। नेताम की समाज में पैठ का फायदा भाजपा को मिल सकता है।
कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है। यह सीट पिछले महीने कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन से खाली हुई है। भारत निर्वाचन आयोग ने 5 नवंबर को इस चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया। यह चुनाव गुजरात चुनाव के साथ ही कराया जाएगा। इसका परिणाम भी गुजरात-हिमाचल के परिणामों के साथ आएगा।
ऐसा रहेगा चुनाव का पूरा शेड्यूल
1.नामांकन- 10 नवंबर से 17 नवंबर
2.नामांकन की जांच - 18 नवंबर
3.नाम वापसी का मौका - 21 नवंबर तक
4.मतदान- 5 दिसंबर
5.मतगणना- 8 दिसंबर
6.चुनाव खत्म- 10 दिसंबर
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.