फंदे में लटकी मिली लाश:बालोद के बुजुर्ग की जंगल में मिली लाश

कांकेर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पड़ोसी जिले बालाेद के बुजुर्ग की लाश चारामा के जंगल में फंदे में लटकी हुई मिली। बुजुर्ग घर से लापता था। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग सीताराम साहू (60) निवासी रनचिराई जिला बालोद पिछले एक सप्ताह से अपनी बेटी व दामाद के घर भोथली में रह रहा था।

9 जून को वह अपने घर जाने की बात कह कर निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। उसके अचानक लापता होेने के बाद परिजन उसकी तलाश शुरू किए। जिसमें उसकी लाश चारामा थानांतर्गत चपेली के जंगल में एक पेड़ में नायलोन की रस्सी में फंदे में लटकी हुई मिली।

खबरें और भी हैं...