धनतेरस:सोना-चांदी हुआ सस्ता, बाजार गुलजार,सोना 54 हजार से 52200 प्रति 10 ग्राम, चांदी 58 हजार रुपए प्रति किलो

कांकेर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

धनतेरस पर्व पर बाजार में चहल-पहल रही। सराफा दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ रही। सोने चांदी की कीमतों में कमी आने से खरीददारी को लेकर उत्साह रहा। वाहनों का भी अच्छा व्यवसाय हुआ। बर्तन के साथ अन्य दैनिक उपयोग सामानों की भी अच्छी मांग रही। धनतेरस पर सुबह से शाम तक लोगों ने बाजार में जमकर खरीददारी की। शाम ढ़लते ही घरों में दीपक जलाए तथा धन्वंतरि देव की पूजा की। आंगन में रंगोली भी बनाई। सोने चांदी की कीमतों में कमी के कारण सराफ बाजार में सबसे ज्यादा उत्साह रहा। सितंबर में 24 कैरेट सोने की कीमत 54 हजार प्रति तोला थी जो वर्तमान में घटकर 52 हजार 200 हो गई है। चांदी की कीमत भी 60 हजार रुपए किलो से घटकर 58 हजार रुपए हो गई है।

सराफा व्यवसायी नरेश संचेती, सुधीर सोनी, दिनेश चोपड़ा, संतोष संचेती, मनोज चोपड़ा ने कहा सोना चांदी की कीमत में कमी आने से बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने पहुंचे। लोगों ने वाहनों की जमकर खरीददारी की। आटोमोबाइल से जुड़े मनदीप गुप्ता, निशांत परूथी, रूपेंद्र बैस, अनवर अली, शंकर महाराना, मिथलेश बरनवाल, निर्मल बिस्वास ने कहा धनतेरस पर व्यवसाय काफी अच्छा है।

खबरें और भी हैं...