चाेरी के बाद नया पैंतरा:चाेरी के जेवर मणप्पुरम बैंक में गिरवी रखकर लिया गोल्ड लोन, नाबालिग सहित 5 पकड़ाए

कांकेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चोरी के आरोपियों को पुलिस ने मीडिया के समक्ष किया प्रस्तुत। - Dainik Bhaskar
चोरी के आरोपियों को पुलिस ने मीडिया के समक्ष किया प्रस्तुत।

मंगलवार को पुलिस ने पिछली साल अगस्त व इस साल अप्रैल में हुई दो चोरियों का खुलासा किया। पुलिस ने दोनों चोरी के मामले में पांच चोरों को पकड़ा है, जिसमें एक नाबालिग है। जहां एक चाेरी के साेने काे गिराेह के सरगना ने चोरी के जेवरात खपाने भिलाई के मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन लिया था और उससे मिली रकम को आपस में बांट ली थी। वहीं दूसरी चाेरी के साेने काे भिलाई के एक सुनार काे बेच दिया। इससे पहले मंगलवार को प्रकाशित खबर में भास्कर ने बता दिया था कि चोरी के जेवरों को चोर गोल्डलोन में खपा रहे हैं।

गिरोह का सरगना समेत दो चैन स्नेचिंग के आरोप में जेल में बंद : जांच पड़ताल में जिस गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया उसका सरगना रवि गुप्ता व सदस्य महेश यादव दुर्ग में एक महिला से चैन स्नेचिंग के मामले में 9 सितंबर 2022 को गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों वर्तमान में दुर्ग जेल में हैं। गिरोह के नाबालिग सदस्य से पहले इलाके की रेकी कराते थे इसके बाद चोरी को अंजाम देते थे।

गोल्ड लोन के संबंध में जुटा रहे जानकारी: टीआई

टीआई शरद दुबे ने बताया गोल्ड लोन के संबंध में जानकारी ली जा रही है। लोन लेने वालों की जांच की जाएगी। भिलाई के मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी द्वारा बिना अधिकृत दस्तावेज के किस आधार पर आरोपियों को लोन फाइनेंस किया है इसकी भी जांच की जा रही है। चोरी का माल खपाने के संबंध में संलिप्तता पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

अन्य चोरियों के संबंध में चोरों से होगी पूछताछ

एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया जिले में हुई और भी चोरियों के संबंध में पूछताछ के लिए दुर्ग जेल में बंद आरोपियों का पुलिस प्रोडक्शन वारंट ले रही है, ताकि उन्हें कांकेर लाकर मामले में गिरफ्तार करने के साथ पूछताछ की जाए। इससे और भी खुलासे होने की संभावना है।

न्यायालय कर्मचारी के घर से 13 अगस्त को थी 2.28 लाख की चोरी

न्यायालय कर्मचारी जूही सोनी निवासी सिविल लाइन के क्वार्टर से 13 अगस्त 2021 को दिनदहाड़े चोरों ने सोने का हार, झुमका, मांग मोती, पायल, बिछिया कुल 2.28 लाख के जेवर चोरी किए थे। पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर एमजी वार्ड के भरत साहू को झुमका बेचते पुलिस ने पकड़ा।

उसने बताया कि महेश यादव उर्फ चिंगरी निवासी एमजी वार्ड के साथ वह भिलाई काम करने गया था। वहां उसकी पहचान रवि गुप्ता से हुई। रवि रेलवे स्टेशन भिलाई में होटल चलाता है। उसके साथ रहने वाली इंद्राणी टंडन के साथ चोरी करने वे कांकेर पहुंचे। वे भरत साहू के मकान में रूके जहां एक नाबािलग बालक के साथ चोरी की। सभी वापस भरत साहू के घर पहुंचे और जेवर आपस में बांट लिए। रवि व इंद्राणी भिलाई चले गए।

उन्होंने चोरी के हार को मणप्पुरम बैंक व फाइनेंस कंपनी में गोल्ड लोन लेने जमा करा एक लाख दस हजार रुपए लिए व बंट लि ए। पुलिस ने दोनों के कब्जे से गोल्ड लोन के दस्तावेज बरामद किए हैं। बैंक प्रबंधक को कांकेर बुला इस संबंध में जांच की जा रही है। चोरों के कब्जे से कुल 3 लाख के जेवर बरामद किए गए हैं।

9 अप्रैल को मांझापरा में शारदा ज्वेलर्स से 1.60 लाख की चोरी की

9 अप्रैल 2022 की रात मांझापारा स्थित शारदा ज्वेलर्स से 1.60 लाख की चोरी की। पुलिस की दोनों मामलों में जांच जारी थी। कुछ दिन बाद सभी ने फिर से चोरी की योजना बना 9 अप्रैल 2022 की रात शारदा ज्वेलर्स का ताला तोड़ चाेरी की। नए पुराने चांदी के सामान,बर्तन पायल, सोने की फुल्ली, अन्य सामग्री तथा नकदी रकम पांच हजार लेकर सभी आरोपी एक साथ दुर्ग पहुंचे।

आरोपी रवि गुप्ता ने जेवर बेचने की जवाबदारी इंद्राणी बंजारे को दी। अन्य सामान पावर हाउस के पास घूमने वाले कबाड़ी को बेच दिया। इंद्राणी ने चोरी की ज्वेलरी मनीष सोनी ज्वेलर्स पावर हाउस भिलाई को बेचना बताया, जिसे गिरफ्तार करने पुलिस टीम भिलाई गई है।