राजधानी रायपुर में फैशन फ्रिजी सीजन- 2 स्टेट लेवल फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्पर्धा के मिस छत्तीसगढ़ कैटेगरी में प्रदेश से 50 फाइनलिस्टों ने परफार्मेंस दिया था। इसमें कांकेर शहर के आदर्श नगर निवासी सौम्या ब्यौहार ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम किया। सभी विजेता सितंबर में मुंबई होने वाले नेशनल लेवल कांटेस्ट में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
23 वर्षीय सौम्या ब्यौहार रासबिहारी ब्यौहार तथा संध्या ब्यौहार की पुत्री हैं। उन्होंने बैचलर आफ कत्थक एंड थियेटर का कोर्स खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से किया है। उन्होंने जज के कहने पर टेलेंट राउंड में वेस्टन ड्रेस में कत्थक कर के दिखाया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.