नक्सलियों ने की हत्या:नक्सलियों ने साथी को पुलिस का मुखबिर बताया, गला दबा की हत्या

कांकेर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिल के बार्डर से 4 किमी दूर महाराष्ट्र में गढ़चिरौली जिले के गरदेवाड़ा थाना गट्टा में मंगलवार को नक्सलियों ने अपने ही साथी नक्सली दिलीप हिचामी की गला घोंट कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने उसके खिलाफ उसकी शर्ट में ही एक पर्चा सेफ्टी पिन से चस्पा किया है, जिसमें उसे गद्दार बताते पुलिस का मुखबिर बताया है। साथ ही उस पर नक्सली शंकर राव की हत्या का भी आरोप लगाया है। जिसके तहत जनअदालत में सजा देने की बात कही है। सूचना मिलते ही गट्‌टा पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पाेस्ट मार्टम कराया।

मौके से जो पर्चा मिला है उसके अनुसार दिलीप उर्प नितेश हिचामी निवासी झुरेगांव महाराष्ट्र पुलिस का भेजा हुआ आदमी था, जिसे एक मिशन के तहत पुलिस ने नक्सली संगठन में 2011 में भेजा था। जो संगठन में काम करते हुए 2012 में कसनसुर एलओएस का सदस्य बना और अक्टूबर 2022 तक संगठन में काम करता रहा, लेकिन पुलिस का आदमी होेने के कारण समय आने पर उसने पहले टारगेट के तहत डीवीसी मेंबर नक्सली शंकर राव की 28 अक्टूबर को हत्या की।

इसके लिए उसने पुलिस फायरिंग का बहाना बना मौका देख बंदूक से शंकर राव पर गोली मार दी, लेकिन उसे अन्य नक्सलियों ने पकड़ लिया। जन अदालत में फैसला लेकर 7 नंबर को मौत की सजा दी गई। गट्‌टा में पदस्थ एसआई कार्तिक राम दुधेवारा ने बताया घटना स्थल कांकेर जिले के बार्डर से 4 किमी दूर है। आशंका है हत्या के बाद नक्सली कांकेर की ओर भागे हैं। पुलिस तलाश कर रही है।