बैठक का आयोजन:अब धान खरीदी केंद्रों में लगाया जाएगा सहकारिता का झंडा, दूर से ही दिखेगा

कांकेर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बैठक में कई मुद्दों पर लिया गया फैसला। - Dainik Bhaskar
बैठक में कई मुद्दों पर लिया गया फैसला।

जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर में संचालक मंडल की बैठक संस्था के अध्यक्ष सियो पोटाई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एजेण्डावार विषयों पर चर्चा की गई। 1 नवंबर से होने वाले धान खरीदी पर चर्चा करते हुए कांकेर जिले के सभी 137 धान खरीदी केंद्रों, 70 लैम्प्स समितियों एवं प्रमुख शासकीय संस्थाओं में सहकारिता के प्रचार-प्रसार फ्लैक्स के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की कीमत, छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि संबंधी योजनाएं, सरकार की ऋण माफी योजना और राजीव किसान न्याय योजना आदि का प्रचार-प्रसार का फैसला लिया गया।

प्रत्येक धान उपार्जन केंद्रों में सहकारिता का झंडा भी लगाया जाएगा। इससे धान खरीदी केंद्र दूर से भी नजर आए। 15 नवंबर से 19 नवंबर तक सहकारी सप्ताह मनाया जाएगा। प्रथम दिन जिला सहकारी संघ स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण कर सहकारिता एवं उसके विकास विषय पर परिचर्चा का आयोजन होगा। दूसरे दिन जिले के विभिन्न सहकारी संस्थाओं में जाकर सम्मेलन आयोजित की जाएगी।

बैठक में संस्था के संचालक हेमलता परते ने सहकारी संस्थाओं में दौरा करने की बात कही। वहीं राज्य सहकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि और राज्य अजजा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी सेवा नियम को पंजीयक कार्यालय भेजने की मांग रखी गई। इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

खबरें और भी हैं...