चारामा वन परिक्षेत्र के गांव जेपरा व तुएगहन में हाथियों के उत्पात से भारी नुकसान हुआ है। हाथी का दल अब भी पास के जंगल में ही मौजूद है। उनके बस्ती में आने का डर हमेशा बना हुआ है। पिछले दिनों हुए नुकसान का जायजा लेने शनिवार को जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन हाथी प्रभावित गांव में पहुंचे। प्रभावितों से मिली जानकारी के बाद हाथियों को बस्ती बाहर रोकने गांव में सोलर लाइट लगाने की घोषणा की गई। साथ ही जल्द से जल्द प्रभावितों को मुआवजा देने की बात कही गई।
विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, गौसेवा आयोग सदस्य नरेन्द्र यादव, कलेक्टर चन्दन कुमार ने ग्राम तुएगहन और ग्राम जेपरा के बांधापारा का दौरा किया। हाथी प्रभावित परिवारों से मिले तथा हाथियों द्वारा किए गए क्षति का आंकलन कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि प्रदान करने वन विभाग के अधिकारियों को कहा।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने ग्राम तुएगहन एवं बांधापारा में सौर लाइट लगाने और तुएगहन में रंगमंच व बांधापारा में सीसी रोड बनवाने की घोषणा की। साथ ही ग्राम तुएगहन के गोवर्धन मरकाम, सुरेन्द्र नेताम, राजाराम मरकाम के अलावा ग्राम जेपरा बांधा पारा के राम सिंह जुर्री, बुध राम नेताम तथा सतऊ राम नेताम के क्षतिग्रस्त मकान का जायजा लिया।
हाथी प्रभावित गांव पहुंचे विस उपाध्यक्ष
तुएगहन के ग्रामीणों ने बताया उनके गांव के गुलजार, रोहित सिन्हा, नरेन्द्र नेताम, शिव कुमार वट्टी, शिवचरण नेताम के घरों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। जिस पर उपाध्यक्ष व कलेक्टर ने प्रभावित सभी घरों का आंकलन कर मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान करने का निर्देश दिया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फसल क्षति का आंकलन कर प्रकरण वन मंडल कार्यालय कांकेर को भेजा जा चुका है। निरीक्षण के दौरान वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर एस मंडावी, तहसीलदार चारामा एचआर नायक, रेंजर सिया राम सिंह आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.