युवक को 10 मीटर घसीट ले गई कार VIDEO:बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर; हादसे के बाद भागा कार चालक पकड़ा गया

कांकेर6 महीने पहले

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सड़क हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक कार युवक को 10 मीटर तक घसीटते हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। फिर उसे घसीटा भी। इसके बाद कार आगे निकल गई थी। हादसा अंतागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, गढ़रियापारा निवासी रूपचंद सहारे 9 सितंबर की शाम को मद्रासी पारा चौक की तरफ से कहीं जा रहा था। उसके कुछ दूर में एक और बाइक वाला भी था। तभी पीछे से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद उसे 10 मीटर तक घसीट ले गई। घटना के बाद कार चालक गाड़ी लेकर भाग निकला था।

हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

उधर, राहत की बात ये रही कि 10 मीटर तक घसीटने के बाद भी युवक सिर्फ घायल हुआ है। उसे हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद वह खुद से किसी तरह घर गया था। इसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी। बाद में उसका उपचार अस्पताल में कराया गया। इधर, पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार चालक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कार चालक मरारपारा का रहने वाला है। उसका नाम रूपेश पटेल है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो रविवार को वायरल हुआ है।