कांकेर जिले में रविवार को छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की फॉलो गाड़ियों की एक-दूसरे के साथ टक्कर हो गई है। अचानक ब्रेक लगने से हादसा हुआ है। हालांकि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। NH- 30 पर चारामा के मचांदुर नाके के पास गाड़ियां आपस में टकराईं। दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
कवासी लखमा भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के जनसम्पर्क कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चारामा आ रहे थे, तभी आगे चल रहे वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे चल रही गाड़ी उससे जा टकराई। थोड़ी देर तक मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही, लेकिन जल्द ही पुलिस ने यातायात बहाल कर लिया। इसके बाद मंत्री कवासी लखमा के काफिले को आगे रवाना कर दिया गया। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि ड्राइवर नया है, इसलिए वो स्थिति को संभाल नहीं पाया, हालांकि सभी सुरक्षित हैं।
गांव-गांव जनसम्पर्क कर रही सावित्री मंडावी
उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने गांव-गांव में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। उनके साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और मंत्री कवासी लखमा भी हैं। आज इसी कड़ी में मंत्री कवासी लखमा ने चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को वोट देने की अपील की। साथ ही हराडुला ग्राम पंचायत में भी चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सावित्री मंडावी ही जीतेंगी। कांग्रेस ने दिवंगत मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। मोहन मरकाम ने कहा कि सावित्री मंडावी उच्च शिक्षित और संवेदनशील महिला हैं। वे मनोज मंडावी के जनकल्याणकारी कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदार रही हैं।
मोहन मरकाम ने कहा है कि भानुप्रतापपुर की जनता अपने विधायक को श्रद्धांजलि स्वरूप सावित्री मंडावी के पक्ष में ही मतदान करेगी। भानुप्रतापपुर का एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करवाने के लिये सक्रिय हो चुका है। सरकार के 4 साल के काम ही हमारी जीत का आधार बनेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.