प्रतियोगिता:22वीं शालेय क्रीड़ा स्पर्धा आज से

कोंडागांव5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे अधिकारी-कर्मचारी। - Dainik Bhaskar
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे अधिकारी-कर्मचारी।

जिले में आयोजित होने वाले चार दिवसीय 22वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रविवार से शुरू होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बस्तर सांसद दीपक बैज की उपस्थिति में दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा। प्रतियोगिता में फुटबॉल बालक/ बालिका 17 वर्ष एवं तीरंदाजी, मलखंब तथा सिलम्बम बालक/बालिका 14, 17 एवं 19 वर्ष के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, डीएमसी महेंद्र नाथ पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुधराम मरकाम के मार्गदर्शन में अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इस दौरान सभी कर्मचारी - अधिकारी अपने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन में जुटे हुए हैं।

सभी जोन के प्रतिभागियों की आवास व्यवस्था की

क्रीडा प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों की आवास व्यवस्था के लिए रायपुर जोन बालक वर्ग के लिए पुराना आदेश्वर पब्लिक स्कूल, दुर्ग जोन बालक के लिए न्यू आदेश्वर पब्लिक स्कूल चिखलपुटी, सरगुजा जोन बालक वर्ग के लिए स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल तहसीलपारा तथा बिलासपुर जोन एवं बस्तर जोन बालक वर्ग के लिए सरस्वती शिशु मंदिर तथा उपरोक्त सभी जोन के बालिका वर्ग के लिए चावड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में आवासीय व्यवस्था की गई है।

राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए पांच जोन में बांटा

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को 5 ज़ोन में विभक्त किया गया है। जिसमें सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं बस्तर संभाग से 405 बालक, 405 बालिका प्रतिभागी, 100 कोच एवं मैनेजर कुल 910 राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

खबरें और भी हैं...