'ढल गया दिन, हो गई शाम' सॉन्ग पर बस्तर के जवानों की परेड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, गाना गाते हुए जवान कदम से कदम मिलाते परेड कर रहे हैं। बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात होने वाले जवानों में जोश भरने इस तरह का नया तरीका अपनाया जा रहा है। वीडियो छत्तीसगढ़ में बस्तर के कोंडागांव जिले के एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का है।
दरअसल, जिले के बोरगांव पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हर दिन नए भर्ती जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है। वीडियो में जो जवान परेड करते दिख रहे हैं वे बस्तर फाइटर्स के हैं। जवानों को नक्सल मोर्चे पर तैनात करने के लिए फिजिकली और मेंटली फीट किया जा रहा है। प्रशिक्षित जवानों को ट्रेनर्स अब 'ढल गया दिन, हो गई शाम' गाना गाते हुए परेड करवाते हैं। जिससे जवानों का मनोरंजन भी हो और परेड भी करें।
जानिए क्या है बस्तर फाइटर्स?
बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, और बीजापुर इन सात जिलों में हाल ही में बस्तर फाइटर्स फोर्स का गठन किया गया है। इस फोर्स में हर जिले में 300-300 स्थानीय नौजवानों की भर्ती की गई है। जिन्हें अब ट्रेनिंग भी दी जा रही है। ये जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात रहेंगे। इस फोर्स का गठन करने का मुख्य उद्देश्य बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करना और अंदरूनी इलाके के आदिवासी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है।
ट्रेनिंग के साथ मनोरंजन भी है जरूरी
दरअसल, नए भर्ती जवानों की ट्रेनिंग के साथ उनका मनोरंजन भी जरूरी है। जवानों को फिजिकल के साथ-साथ मेंटली भी पूरी तरह से मजबूत किया जाता है। ताकि नक्सल मोर्चे पर तैनात होने वाले जवान हर परिस्थितियों का सामना कर सकें। वहीं जवानों की ट्रेनिंग बहुत कठिन होती है, कहीं वे डिप्रेशन में न जाएं इसलिए समय-समय पर उनका मनोरंजन भी करवाया जाता है। जिससे उनका दिमागी संतुलन भी बना रहे।
कुछ इस तरह के और भी वीडियो हुए थे वायरल.. नीचे पढ़ें
सात समंदर पार गाने पर जवानों के ठुमके
सरगुजा जिले में 5 महीने पहले पुलिस कर्मियों का डांस वीडियो जमकर वायरल हुआ था। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 7वें दीक्षांत समारोह के दौरान इस परेड का आयोजन किया गया था। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने जमकर मस्ती की है। सभी अलग-अलग गानों में जमकर झूमते नजर आए। परेड के बाद सभी पुलिस आरक्षक झूमने लगे। डीजे भी बज रहा था। सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई गाने पर तो जवानों ने खूब ठुमके लगाए। सभी मस्ती में व्यस्त थे। सब के अंदर ट्रेनिंग पूरी करने की खूशी थी। इस दौरान छत्तीसगढ़ी गानों पर भी आरक्षकों ने खूब डांस किया। आस-पास के लोग भी मौके पर उन्हें देखने पहुंचे थे।
मंगलवार को मैनपाट के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 7वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। ये आयोजन करीब साल भर की ट्रेनिंग पूरी करने वाले नए आरक्षकों के लिए आयोजित किया गया था। जो अब यहां से जाकर ग्राउंड पर ड्यूटी करेंगे। यहां दीक्षांत परेड का आयोजन भी किया गया था। जिसकी सलामी डीआईजी अजय यादव ने ली। सलामी के बाद मुख्य अतिथि अजय यादव ने परेड का निरीक्षण भी किया। जिले के एसपी रविकुमार कुर्रे ने नए आरक्षकों को शपथ दिलाई। इसके बाद पीटीएस मैनपाट के अधीक्षक ने नए आरक्षकों के ट्रेनिंग के बारे में आधिकारियों को बताया। इसके अलावा ये भी बताया गया कि ट्रेनिंग के दौरान इन जवानों ने मिलकर शिव मंदिर निर्माण, अंबेडकर गार्डन, टेक्टिकल ग्राउंड, शहीद अगस्तुस गेट और पीटीएस परिसर को सुंदर बनाने का काम किया है। पढ़ें पूरी खबर
जब जमकर थिरके थे SP और पुलिसवाले
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले में कुछ माह पहले IPS त्रिलोक बंसल का अलग अंदाज देखने को मिला था। वो यहां छत्तीसगढ़ी गीत हमर पारा तुहर पारा में जमकर झूमते नजर आए थे। वहीं खई के पान बनारस वाला में भी दूसरे पुलिसकर्मियों संग भी खूब झूमे। उनके इस बेहतरीन डांस का वीडियो भी सामने आया है। जिसे काफी लोगों ने पंसद किया था।
जिले के पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल की ओर से पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अभिप्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का मकसद था कि जवानों को तनाव मुक्त कैसे रखा जाए। उनका मनोबल कैसे बढ़े, सीनियर अधिकारियों से उनका संकोच कैसे दूर हो। इन सब विषयों को लेकर कार्यक्रम में बात की गई। साथ ही उनके परिवार की भी समस्या सुनी गई।
इसी कार्यक्रम में डांस का प्रोग्राम भी रखा गया था। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए थे। सभी नाचने गाने में व्यस्त थे। इस बीच जब डॉन फिल्म का फेमस सॉन्ग खई के पान बना रस वाला बजने लगा, तब एसपी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और डांस करने लगे। इसके बाद छत्तीसगढ़ गीत हमर पारा तुहर पारा में भी वह खूब नाचे। साथी पुलिसकर्मी भी जमकर नाचते नजर आए। पूरी खबर पढ़िए
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.