इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान राख:दूसरे दुकानों और घर तक पहुंची आग की लपटें; परिवार के सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया

कोंडागांव5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शुक्रवार की रात सड़क किनारे स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि दुकान में रखा लाखों रुपए का सारा सामान जलकर खाक हो गया। देर रात तक फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही। बताया जा रहा है शॉप के पीछे घर भी था। आग की लपटें घर तक भी पहुंची। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

आग बुझाने जुटे लोग।
आग बुझाने जुटे लोग।

जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव में शहर के बीच स्थित सतेंद्र इलेक्ट्रॉनिक शॉप में आग लगी। फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक शॉप के पास में साइकिल और कपड़े की दुकान भी थी। बताया जा रहा है कि, आग की लपटें इन दुकानों तक भी पहुंच गई। इस हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही। शहर के लोग भी आग बुझाने प्रशासन का साथ दे रहे थे।

आग की लपटें।
आग की लपटें।

घर में थे 15 सदस्य, सभी सुरक्षित

जानकारी के मुताबिक दुकान के पीछे स्थित घर तक आग की लपटें पहुंच गई। घर में 15 लोग मौजूद थे। जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घर पर 4 घरेलू सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिन्हें भी हटा दिया गया। लोगों का कहना है कि कहीं आग ज्यादा न फैल जाए इसलिए समय रहते हुए सभी शहरवासी मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

इधर, पुलिस का कहना है कि इस हादसे में कितने का नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं है। परिवार के लोग सुरक्षित हैं। कहा जा रहा है कि देर रात तक लोग और फायर ब्रिगेड के टीमें आग बुझाने में लगी रहीं। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

रोड के किनारे यह दुकान है।
रोड के किनारे यह दुकान है।

लोगों का कहना है कि घटना के वक्त दुकान बंद थी। इस वजह से कोई केवल अंदर रखा सामान ही जला। नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक लगी आग के कारण अफरा तफरी मच गई थी। आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई थी। आग इतनी भीषण थी कि उसके लपटें और धुएं का गुबार लोगों ने दुर तक देखा।

बिलासपुर में भी आग लगी थी।
बिलासपुर में भी आग लगी थी।

बिलासपुर में रॉयल सुंदरम बीमा कंपनी के ऑफिस में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि, जिस समय आग लगी, ऑफिस में कोई नहीं था। कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल से धुंआ के गुबार के साथ आग की लपटें उठते देखकर लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी। दमकल की मदद से आग को काबू में किया गया था।

इन बातों का रखें ध्यान

  • किसी बड़ी बिल्डिंग या ऑफिस में आग में फंसे हों तो तुरंत फायर अलार्म सक्रिय करें। हमेशा आग बुझाने वाला यंत्र और बचाव कंबल तैयार रखें।
  • ज्यादातर देखने में आता है कि व्यक्ति खुद की सुरक्षा करने से ज्यादा आग बुझाने में जुट जाते हैं, जिससे वे फंस जाते हैं।
  • घर या दुकान में बेवजह की रद्दी व कचरा नहीं रखना चाहिए, ये आइटम जल्द आग पकड़ते हैं।
  • खेत-खलिहानों में सूखी घास, लकड़ियां आदि महफूज जगह पर रखना चाहिए।
  • आग लगने पर तुरंत बिजली का मेनस्विच बंद कर दें। तार आग जल्दी पकड़ते हैं।
  • जहां आग लगी है, उसके आसपास की चीजों को हटा दें, क्योंकि उनसे आग फैल सकती है।
  • समय-समय पर आपके भवन में लगे फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, पानी के स्रोत, फोम तथा केमिकल, सार्वजनिक सूचना सिस्टम आदि की जांच करते रहें।
  • बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को वर्ष में दो बार डेमो द्वारा फायर इंस्ट्रूमेंट्स उपयोग करने तथा खुद का बचाव करने की जानकारी दें। अग्निशामक यंत्र हर ओर रखे दिखते हैं, लेकिन इन्हें चलाना कोई नहीं जानता। इसलिए इसका प्रशिक्षण फायर ब्रिगेड मुफ्त में देता है।
  • अपने घर-ऑफिस में स्मोक डिटेक्टर लगाएं।
  • एसी, फ्रिज, कंप्यूटर, टीवी, टुल्लू पंप और ओवन जैसे आइटमों के लिए पावर स्विच लगवाना चाहिए। साधारण खटके से चलाने पर वे गरम होकर जल जाते हैं।
  • सबसे पहले एंबुलेंस को फोन करें। थोड़ा या ज्यादा जलने पर ठंडे पानी का कपड़ा जख्म पर रख दें, इससे जलन कम होगी।
  • जले स्थान पर चूना, हल्दी या टूथपेस्ट न लगाएं, इससे घाव ठीक नहीं होता, डॉक्टर को इलाज में परेशानी होती है।
खबरें और भी हैं...