छ्त्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में ओवरलोडेड ट्रक केशकाल घाट में पलट गया। जिससे रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा। बताया जा रहा है कि ट्रक गुजरात से दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल जा रहा था। इसबीच घाट में दूसरी टर्निंग में अनियंत्रित होकर पलट गया। फिलहाल मार्ग अभी खुल गया है। वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। मामला जिले के केशकाल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक मोड़ क्रमांक 2 पर पलटा है। ट्रक में सफेद पाउडर की बोरियां लोड थी। ट्रक पलटने के बाद बोरियां सड़क पर बिखर गईं। करीब 2 बजे से मार्ग जाम हो गया था। हालांकि, जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो जवान मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने पहले ट्रक को वहां से हटाया। फिर सारी बोरियों को किनारे किया। जिसके बाद जाम खुल गया है। रायपुर से जगदलपुर मार्ग पर अब वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है।
चौथी बार बाधित हुआ घाट
केशकाल घाट पिछले माहभर में चौथी बार जाम हुआ है। इससे पहले भी यहां ट्रक पलटा था। जिसकी वजह से वहानों की आवाजाही बंद थी। इसके अलावा मरम्मत काम के चलते भी कुछ दिनों तक बड़ी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। केशकाल के SDOP भूपत सिंह ने बताया कि, बीच सड़क से पलटे हुए वाहन को हटा दिया गया है। फिलहाल सड़क एक-एक कर छोटी-बड़ी गाड़ियों को निकाला जा रहा है।
यह भी जानिए
CG के रास्ते दक्षिण भारत को जोड़ने वाला यह एक मात्र नेशनल हाईवे 30 है। इस रास्ते से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत झारखंड से आने वाली गाड़ियां विशाखापट्नम, विजयवाड़ा और हैदराबाद के रास्ते आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु की ओर जाती हैं। जिससे इस मार्ग पर भारी दबाव रहता है। रोजाना सैकड़ों गाड़ियों की आवाजाही होती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.