कोरबा जिले की बालको पुलिस ने ऑनलाइन महादेव एप के जरिए सट्टा खेला रहे 7 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी बालको थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जिनके पास से दो लाख रुपए और 7 मोबाइल जब्त किए गए हैं। शुक्रवार को बालको पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई से जिले के सटोरियों में हड़कंप मच गया।
कोरबा जिले में पुलिस लगातार हर तरह के अवैध धंधों पर कार्रवाई कर रही है। इसके लिए पुलिस निजात अभियान भी चला रही है। इसी के तहत शुक्रवार को ऑनलाइन सट्टे पर छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सटोरी फेयर प्ले का पैनल बनाकर अवैध काम को अंजाम दे रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और सिविक सेंटर में सट्टा खेला रहे 4 सटोरियों को पकड़ लिया। इनके पास से 4 मोबाइल और एक लाख रुपए कैश जब्त किया गया। वहीं पुराना बस स्टैंड के पास से भी 3 सटोरियों की गिरफ्तारी हुई, जिनके पास से 3 मोबाइल और एक लाख रुपए जब्त किए गए।
अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर पुलिस ने 2 लाख रुपए कैश के साथ 7 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। सिविक सेंटर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दुर्गेश चौधरी (21 वर्ष), राहुल कुमार मार्कंडेय (21 वर्ष), अतुल कुमार (22 वर्ष), हिमांशु जायसवाल (22 वर्ष) शामिल हैं। साइबर सेल में पदस्थ एएसआई अजय सिंह ने बताया कि बालको पुलिस और साइबर सेल के संयुक्त प्रयास से सटोरियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। आगे भी जुआ-सट्टा पर कार्रवाई जारी रहेगी।
हफ्तेभर पेंड्रा में भी जुआरियों पर हुई थी कार्रवाई
एक सप्ताह पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के ग्राम बचरवार बगडी जंगल के पास पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से 45 हजार 150 रुपए नगद, 4 मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल जब्त किए गए थे। पेंड्रा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बगड़ी गांव के जंगल के पास रुपए का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस पर टीम ने वहां जाकर छापा मारा। जुआ खेलते हुए मिथिलेश यादव, रवि साहू, दीपक कश्यप, भोले सोनी, ओमप्रकाश यादव, राकेश राठौर, इदरीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
7 जुआरी गिरफ्तार:45 हजार रुपए, 4 बाइक और मोबाइल जब्त; जंगल के पास छिपकर खेल रहे थे जुआ
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.