मारपीट का मामला:पिकनिक में विवाद, पूर्व उपसरपंच हुआ घायल

कोरबा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पसान के उतरदा में पिकनिक मानने के दाैरान दाे पक्ष आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में बीच-बचाव करने पहुंचे पूर्व उपसरपंच मारपीट में घायल हाे गया। पसान थाना के उतरदा पिकनिक स्थल पर रविवार काे युवकाें के दाे गुट भी पिकनिक मना रहे थे। शराब के चक्कर में उनके बीच विवाद हाे गया। इससे दाेनाें पक्ष आपस में मारपीट करने लगे। पत्थरफोड़ गांव का पूर्व उपसरपंच शिव शंकर कोच्चि वहां पहुंचा, लेकिन दूसरे पक्ष के लाेगाें ने गांव वालाें का साथ देने की बात कहते हुए उससे भी मारपीट की।

इससे शिव शंकर काे सिर में चाेट लगी और वह घायल हाे गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिव शंकर ने मारपीट करने वालाें में गाैरेला-पेंड्रा-मरवा ही के कांग्रेस नेता सालाेमन व उसके साथियाें के शामिल हाेने की जानकारी दी है।