जिला स्तरीय बैठक:फेडरेशन का प्रांतीय धरना 18 को, जिले से शामिल होंगे अधिकारी और कर्मचारी

कोरबा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक शिक्षक सदन में सोमवार को हुई। बैठक में विभिन्न कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे, जिसमें 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 मार्च को राजधानी रायपुर में होने वाले प्रांतीय धरना प्रदर्शन में जिले से अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों अधिकारियों को शामिल होने पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि कोरबा से 10 वाहन में अधिकारी कर्मचारी जाएंगे। प्रत्येक खंड संयोजकों को 2-2 वाहनों की व्यवस्था करने कहा गया है।

फेडरेशन के जिला संयोजक केआर डहरिया, जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, सत्यनारायण शिव, ओमप्रकाश बघेल ने बताया कि उक्त मांगों को लेकर लंबे समय आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन अब तक सकारात्मक निर्णय नहीं हो पाया है। यही वजह है कि 18 मार्च को प्रांतीय स्तर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

जिसमें जिले से बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य भाग लेने जाएंगे। 4 सूत्रीय मांगों में विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगति दूर करने, सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने, 5 प्रतिशत लंबित मंहगाई भत्ता प्रदान करने व चार स्तरीय वेतनमान को लेकर पिंगुआ कमेटी की सिफारिश को अविलंब जारी करने की मांग शामिल है।

बैठक में कार्यकारिणी विस्तार पर निर्णय लिया जाकर डॉ.कमल कुमार गुप्ता सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी कटघोरा एवं विनोद कुमार यादव चतुर्थ शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संगठन सचिव को जिला उपाध्यक्ष एवं मानसिंह राठिया व्याख्याता जिलाध्यक्ष छग शिक्षक संघ को जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिले के परिवर्तित अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में हिन्दी माध्यम के पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को अन्य हिन्दी माध्यम के शासकीय स्कूलों के रिक्त पदों पर समायोजन करने सहित मांगों को लेकर कलेक्टर को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया।

खबरें और भी हैं...