पुलिस की कार्रवाई:डाेजर से डीजल चाेरी करते पांच आरोपी हुए गिरफ्तार

काेरबा9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

गेवरा खदान में घुसकर डाेजर से डीजल चाेरी कर रहे 5 आराेपी काे सुरक्षा विभाग की गश्ती दल ने पकड़ा। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया है। एसईसीएल की गेवरा खदान में रविवार-साेमवार की दरम्यानी रात कुछ लाेग जरीकेन लेकर डीजल चाेरी करने पहुंचे थे, जाे खुशरूडीह बी-2 कोल स्टाक के पास खड़े डाेजर-664 से पाइप के जरिए डीजल निकाल रहे थे। इस दाैरान विभागीय सुरक्षा प्रभारी धनाराम सूर्यवंशी, सुरक्षा उपनिरीक्षक नंदलाल राय, प्रधान सुरक्षा प्रहरी सुधीर कुमार के साथ गश्त करते हुए रात करीब ढाई बजे वहां पहुंचे।

डीजल चाेरी कर रहे लाेगाें काे देखकर उन्हाेंने घेराबंदी की। तब तीन लाेग पकड़े गए, जिनके पास से 50 लीटर वाले 5 जरीकेन मिले, जिसमें डीजल भरे हुए थे। पकड़े गए लाेगाें ने खुद का नाम नवल सिंह गोंड (ज्योतिनगर), सोनाराम थापे व सुखसागर भटठ (कृष्णानगर) बताया। साथ ही अपने दाे साथी अविनाश कुमार व कृष्णा पात्राे दोनों निवासी कृष्णा नगर के भागकर आसपास छिपे हाेने की जानकारी दी। सुरक्षा दल ने पेट्रोलिंग वाहन में बैठाकर आसपास तलाश की ताे वे दाेनाें रेलवे साईडिंग के पास पकड़े गए। खदान में प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर डीजल चाेरी करने वाले सभी लाेगाें काे दीपका पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में पुलिस ने चाेरी का केस दर्ज कर उक्त आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...