लोगों ने चोर को पकड़ा:चोरी के इरादे से बिजली सप्लाई काटकर स्कूल में घुसा था, पुलिस को सौंपा

काेरबा5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बाइक काे झाड़ी में छिपाकर एक युवक स्कूल की बिजली सप्लाई काटकर वहां चोरी करने घुसा था, जिसे लाेगाें ने देखकर पकड़ लिया, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पसान थाना के काेरबी चाैकी अंतर्गत भदरापारा-झिनपुरी में सरकारी प्राइमरी स्कूल है, जहां विनाेद श्याम (37) चपरासी है। शनिवार रात करीब 9 बजे वह खाना खाने के बाद अपने साथी संजय कुमार साहू और राम कुमार के साथ टहलने निकला था।

उन्हाेंने बाइक पर एक युवक काे संदिग्ध हालत में स्कूल की पीछे की ओर जाते देखा, जाे बाइक काे झाड़ी में छिपाकर स्कूल की दीवार फांदकर अंदर घुसा। इसके बाद उसने स्कूल का बिजली कनेक्शन काट दिया। चाेरी करने घुसने के संदेह में उन्हाेंने गांव के लाेगाें काे सूचना दी।

खबरें और भी हैं...