एक ओर दंपती के बीच तालाक का केस काेर्ट में चल रहा है। इसके बावजूद पति व देवर महिला की गैरमाैजूदगी में उसके घर पहुंचे और सामान चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एसईसीएल कुसमुंडा में कार्यरत शिव प्रसाद छड़ीमड़ी का प्रमाेशन के बाद 7 माह पहले सिंगराैली (मध्यप्रदेश) तबादला हाे गया है। इधर कुसमुंडा कॉलोनी स्थित मकान आदर्श नगर में उसकी पत्नी गोमती छड़ीमडी अपने दो पुत्र अभय (17) व आयुष (14) के साथ निवासरत है।
दंपती के बीच शादी के बाद से ही घरेलू विवाद चल रहा था, लेकिन करीब 18 तक वे साथ में रहे। तबादला हाेने पर शिव प्रसाद ने तलाक के लिए काेरबा के फेमिली काेर्ट में आवेदन किया। जिसपर केस चल रहा है। नवरात्रि-दशहरा की छुट्टी हाेने पर गाेमती पड़ाेसन सराेजनी कश्यप काे घर की चाबी देकर बच्चाें के साथ बिलासपुर स्थित मायके चली गई। वे रविवार काे लाैटे ताे मकान के अंदर दाे कमरे का ताला टूटा और सामान बिखरा मिला। कमरे में रखा 19 हजार रुपए व साेने-चांदी के जेवर समेत अन्य सामान चाेरी हाे गया था।
इस संबंध में पड़ाेसन से पूछने पर उसने बुधवार काे पहुंचे शिव प्रसाद व उसके भाई शंभू के चाबी मांगकर ले जाना बताया। इसके आधार पर गाेमती ने कुसमुंडा थाना में पति और देवर के खिलाफ रिपाेर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया। गाेमती के मुताबिक पूर्व में भी उनकी गैरमौजूदगी में उसके पति ने बिना किसी सूचना के टीवी, वशिंग मशीन, एसी, फर्नीचर, बर्तन समेत अन्य सामान गाड़ी में लाेड करके जबरन ले गए थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.