कोरबा जिले में एक गर्भवती महिला की हिम्मत ने चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। घुसे आरोपी ने 8 महीने की प्रेग्नेंट महिला के पेट पर लात मारी, उसके साथ मारपीट की, उसका गला दबाया, इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी और आखिरकार आरोपी पकड़ा गया। घटना बालको थाना क्षेत्र के ग्राम रोकबहरी का है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर ने बताया कि किराना व्यवसायी पुरुषोत्तम लाल साहू अपने परिवार के साथ ग्राम रोकबहरी में रहते हैं। 17 अक्टूबर की रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। देर रात करीब 2 बजे घर में एक चोर घुस आया। आरोपी गैरेज की दीवार फांदकर आंगन में कूदा। इससे भूमिका साहू की नींद खुल गई। बहू ने सबसे पहले अपनी सास सावित्री साहू को उठाया।
भूमिका ने पहले अपने पति शिवानंद साहू जो सक्ती जिले में रहकर मेडिकल दुकान चलाते हैं, उन्हें फोन करके जानकारी दी। इसके बाद ससुर को मोबाइल से कॉल किया और किसी के घर में घुस आने की आशंका जाहिर की। घटना के समय घर में बहू और उसका 8 साल का बेटा, ससुर पुरुषोत्तम साहू, दादा ससुर भुवनेश्वर साहू और सास सावित्री साहू घर पर थे। ऊपर मंजिल के कमरे में बहू अपनी सास और बेटे के साथ सोई हुई थी। नीचे के कमरे में ससुर और दादा ससुर सोए थे।
बहू के फोन करने पर ससुर अपने कमरे से बाहर निकले और घर की जांच करने लगे। इधर चोर ने घर में ही खोले गए राशन दुकान के फ्रीजर से दही निकालकर सीढ़ी पर फैला दी, ताकि ऊपर से कोई नीचे उतरे, तो वो फिसल जाए। सास बाकी सदस्यों को लेकर आ ही रही थी कि इसी दौरान नकाबपोश चोर ऊपर कमरे में भूमिका के पास पहुंच गया।
इसी दौरान भूमिका के चीखने की आवाज उन्हें सुनाई दी। जब सभी भागकर उसके कमरे में पहुंचे, तो वहां देखा कि आरोपी बहू का गला दबा रहा है और उसके साथ मारपीट कर रहा है। उसने चेहरे को ढंका हुआ था। आरोपी ने बच्चे की कनपटी पर भी बंदूक अड़ाकर रखी थी।
जब तक पुरुषोत्तम अपनी गर्भवती बहू को बचाते, तब तक आरोपी ने उसके पेट पर लात भी मार दी, जिससे वो दर्द से तड़प उठी। आरोपी के हाथ में पिस्तौल भी था। शोर-शराबे की आवाज सुनकर परिवार के बाकी सदस्य भी जग गए। आरोपी सभी को पिस्तौल के दम पर डराने लगा।
इधर भूमिका ने हिम्मत नहीं हारी और उसी हालत में चोर से भिड़ गई। परिवार वाले भी उसकी मदद के लिए आगे आए। इसी बीच महिला के दादा ससुर भी कमरे में पहुंचे और सबकी मदद करने लगे। तब चोर ने दुर्गेश्वर प्रसाद से भी मारपीट की। आरोपी ने ससुर को भी दांत से काट लिया। लेकिन परिवारवालों ने मिलकर आरोपी को काबू में कर लिया। पुरुषोत्तम ने आरोपी के हाथ से पिस्तौल छीन ली।
हल्ला सुनकर पड़ोसी भी तुरंत घर के बाहर जमा हो गए। सभी को मामला पता चला, तो उन्होंने बालको थाना पुलिस को खबर की। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के निर्देश पर ASI एम एल डनसेना मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। आरोपी के हाथ में जो पिस्तौल थी, वो भी नकली निकली। आरोपी का नकाब हटाने पर उसकी पहचान ग्राम रोकबहरी के ही रहने वाले सोमपाल केंवट के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमपाल को गिरफ्तार कर IPC की धारा 323, 34, 458, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
बालको थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां आरोपी 25 वर्षीय सोमपाल केंवट जामबहार रोकबहरी निवासी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कोरबा में चोरों के हौसले बुलंद
कोरबा में चोरी की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। कोरबा जिले में 14 अक्टूबर को खड़ी मालगाड़ी से कोयला चोरी करते वक्त हाईटेंशन तार की चपेट में आकर कन्हैया कुमार नाम का गंभीर रूप से झुलस गया था। घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में हुई थी। यहां रामनगर गली में रहने वाला कन्हैया कुमार (45 वर्ष) कोयला चोरी करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसे करंट लग गया था।
3 दिन पहले भी कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह के पुरानी कॉलोनी से एक ही रात में 3 जगह से बोर में लगे मोटर पंप की चोरी कर ली गई थी। ढेलवाडीह कॉलोनी में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। कभी कॉलोनी में खड़ी बाइक चोरी कर ली जाती है, तो कभी कुछ और कीमती सामान। पिछले महीने सितंबर में भी जिले में अज्ञात आरोपी ने चोरी की नीयत से एक बेसहारा बुजुर्ग महिला और उसके पालतू बिल्ली को मौत के घाट उतार दिया था। पाली से करीब 12 किलोमीटर दूर खैराबहार लाफा गांव में रहने वाली 60 वर्षीय बंधन कुंवर का शव उसके घर से मिला था। बुजुर्ग के शव पर गला घोंटने के निशान थे। उसके गहने और बर्तन भी चोरी कर लिए गए थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.