जिले के किक बॉक्सर्स कृष्णा डडसेना ने इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ने 9 पदक अपने नाम किया, जिसमें कोरबा जिले के एक स्वर्ण व एक रजत पदक भी शामिल है। छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरुदीवान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 800 खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व रेफरी भाग लिए।
स्पर्धा में जॉर्डन, उज्बेकिस्तान, कोरिया की टीम ने का प्रदर्शन भी बेहतर रहा। कोरबा के किक बॉक्सर्स कृष्णा डड़सेना ने एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता। छत्तीसगढ़ के जीते 9 पदकों में 5 स्वर्ण व 4 रजत पदक शामिल है। एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, कोरबा जिलध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, खेल अधिकारी खेल व युवा कल्याण दिनु पटेल, रामकृपाल साहूउपस्थितथे। केआर टंडन समेत अन्य ने खुशी जताई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.