यातायात सुविधा:दर्री डैम पुल पर सड़क निर्माण पूरा, आवाजाही शुरू

काेरबा9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सड़क बनने के बाद आवाजाही करते वाहन - Dainik Bhaskar
सड़क बनने के बाद आवाजाही करते वाहन

काेरबा-कटघाेरा मार्ग पर दर्री डैम पुल नए सिरे से चल रहा सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हाे गया। 25 दिन में पूरा हाेने वाला निर्माण कार्य लेटलतीफी के कारण करीब 3 महिने खींचा गया। पुल पर सड़क के एक लेन का कार्य लगभग 1 माह पहले पूर्ण हाे चुका था, जिसके बाद 15 जून से दाेपहिया वाहनाें के लिए खाेलने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दाैरा करते हुए सड़क काे दाेपहिया वाहनाें के लिए खुलवा दिया था। साथ ही ठेकेदार काे कार्य जल्द पूरा करके दूसरे वाहनाें की आवाजाही के लिए सड़क जल्द खाेलने काे कहा था, जिसके बाद तेजी से दूसरे लेन का कार्य पूरा करते हुए अब सभी तरह के छाेटे-बड़े वाहनाें के लिए सड़क खाेल दिया गया है।

शहर से खासकर बालकाे की ओर से दर्री व कटघाेरा की ओर आवाजाही करने वालाें काे राहत मिल गई है। इसके साथ ही शहर से दर्री की ओर जाने के लिए शहरवासियाें के पास काेहड़िया फाेरलेन व गेरवाघाट बाइपास के रूप में सड़क के दाे विकल्प मिल गए हैं। पहले हर बारिश में दर्री डैम पुल की सड़क गड्ढे में तब्दील हाे जाती थी, जिससे वाहन चालकाें काे आवाजाही में परेशानी हाेती थी। वहीं अब नया सड़क बनने के बाद राहत है। अधिकारियाें के मुताबिक मेजर ध्यानचंद चाैक के पास सड़क के कुछ हिस्से का काम बाकी है। इसके बाद फाेरलेन की ओर से सड़क को आवाजाही के लिए खाेल दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...