मांग:सर्व आदिवासी समाज 32% आरक्षण नहीं देने पर नाराज

कोरबा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने की मांग को लेकर राज्योत्सव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। समाज ने सोमवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम स्थल में भी विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।

सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष सेवक राम मरावी, संरक्षक निर्मल सिंह राज, संगठन सचिव रमेश सिरका ने कहा है कि 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने की मांग पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विधायक सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में भी आदिवासी समाज के लोग शामिल नहीं होंगे। घंटाघर कार्यक्रम स्थल में भी राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

राज्य सरकार जब तक आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस निर्णय नहीं लेता, तब तक समाज किसी भी शासकीय कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ आरक्षण को कम कर दिया गया है । दूसरी ओर आदिवासियों को राज्योत्सव के नाम पर मंचों पर नचाया जा रहा है। इसी वजह से कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा।