भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा जिला स्तरीय 4 दिवसीय तृतीय सोपान एवं निपुण जांच शिविर का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में किया गया। शिविर में पांचों विकासखंड में स्थित विभिन्न विद्यालयों से 193 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने भागीदारी की। ग्रैंड कैम्प फायर समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त स्काउट जीपी भारद्वाज मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
भारद्वाज ने कहा कि स्काउट गाइड की वर्दी पहनने के बाद छात्र, युवा कर्त्तव्य के पालन के प्रति अग्रणी रहते हैं। जिले की स्काउट टीम की सक्रियता का परिणाम है कि शासन प्रशासन के जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भागीदारी के लिए स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को बुलाया जाता है।
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के काम में जिले के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डाइट के प्राचार्य रामहरि सराफ ने प्रतिभागी छात्रों से कहा कि वे अपने भीतर सीखने की ललक को हमेशा बनाएं रखें। अध्यक्षता करते हुए जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने भी बात रखी। स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने टोलीवार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
शिविर संचालक एमएल यादव ने स्वागत उद्बोधन के साथ प्रतिवेदन पेश किया। ग्रैंड कैम्प फायर समारोह का संचालन डीआसी स्काउट डीगम्बर सिंह कौशिक ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीआरएसी अनिल रात्रे, अरविंद शर्मा, शिविर संचालक गनेशी सोनकर, जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल, डीओसी उत्तरा मानिकपुरी उपस्थित थीं। समारोह में सहायक संचालक प्रीतमलाल राजवाड़े, भूपेन्द्र वर्मा, पुष्पा शांडिल्य, पूर्णिमा भट्टाचार्य, रेणु श्रीवास्तव, लक्ष्मी राज, नमिता कुर्रे, मोहम्मद कलीम, राजीव साहू, पंकज साहू, पप्पू चन्द्रा, संदीप ठाकुर, जगन्नाथ नेताम सहित प्रभारी शिक्षकों की मौजूदगी रही।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.