चंद्रग्रहण:शाम 6 बजे हुई शुरुआत, 20 मिनट बाद दिखा चंद्रमा पर ग्रहण का प्रभाव

कोरबा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कमला नेहरु महाविद्यालय के भूगोल विभाग की ओर से मंगलवार को चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना का अवलोकन किया। शाम 5.20 बजे ग्रहण शुरू हुआ और शाम 6. 20 पर समाप्त हुआ। इस दौरान महाविद्यालय के टेलिस्कोप से चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा पर पड़ने और धीरे-धीरे बढ़ने वाली छाया की सुंदर तस्वीरें ली गई। ग्रहण के प्रभाव के दौरान पहली तस्वीर शाम 6.05 बजे और दूसरी अंतिम तस्वीर 6.14 बजे की है। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा ने बताया कि चंद्रग्रहण का हमारे देश में आध्यात्मिक महत्व तो है ही, विज्ञान के दृष्टिकोण से भी यह काफी महत्वपूर्ण है, जिसका प्रायोगिक अध्ययन कराते हुए विद्यार्थियों को अवलोकन कराया गया।