राज्य सरकार चालू सत्र 2022-23 के लिए जिन नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की मंजूरी दी है। उनमें प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो चुका है। पंजीयन के लिए विभागीय पोर्टल 10 जुलाई तक ओपन रहेगा, जिसमें कोई भी छात्र या उनके अभिभावक पोर्टल में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह पोर्टल केवल नए आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश देने के लिए खोला गया है। पूर्व से मंजूर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्रवेश की पहले ही पूरी कर ली गई है।
कोरबा जिले में नए मंजूर स्कूलों में बालको, कोरबी व पसान के हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई सीबीएसई पैटर्न में होनी है। हालांकि इसके लिए स्कूल प्रबंधन को मान्यता के लिए आवेदन करना होगा। संभवत: चालू सत्र में इन तीनों स्कूलों में सीजी माध्यम की पढ़ाई होगी। मान्यता मिलने पर अगले साल से सीबीएसई के पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे।
तीनों नए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्रत्येक कक्षा में प्रवेश के लिए छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रति क्लास में 50 सीट निर्धारित है। इसमें से 50 प्रतिशत अर्थात 25 सीटों पर केवल बालिकाओं काे प्रवेश दिया जाएगा। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन के लिए यह नियम बनाया गया है। वहीं शेष बची सीटों में से 25 % पर बीपीएल व कमजोर वर्ग को दाखिला दिया जाना है।
जिले के इन स्कूलों में शुरू हुई है प्रवेश प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ शासन से मंजूरी मिलने के बाद जिले के तीन नए गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूलों क्रमश: गवर्नमेंट ब्वायज हायर सेकंडरी स्कूल बालको, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल पसान व गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल कोरबी हैं। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के खुलने से ग्रामीण अंचल के मेधावी छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। वहीं जो अभिभावक पहली से ही अंग्रेजी पढ़ाना चाहते हैं उनके लिए ये स्कूल सुविधाजनक हैं, क्योंकि निशुल्क शिक्षा मिलेगी।
सूची में नाम आने पर देने होंगे दस्तावेज
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को छात्रों से जुड़े दस्तावेज (प्रमाण पत्र) तैयार रखने होंगे, क्योंकि प्रवेश की सूची में आने पर संबंधित स्कूलों मेें छात्रों के प्रमाण-पत्र जमा करने होंगे, जिसमें बीपीएल का प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, स्कूल का रिजल्ट व अन्य जरुरी दस्तावेज शामिल हैं। इसकी मांग स्कूल प्रबंधन द्वारा की जाएगी। उपलब्ध नहीं होने पर अपात्र मान लिए जाएंगे।
पोर्टल ओपन है, 10 तक अवसर: डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने बताया कि जिले के तीनों नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए पोर्टल ओपन हो गया है, जो 10 जुलाई तक खुला रहेगा। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 10 जुलाई के बाद पोर्टल लॉक हो जाएगा। उसके बाद अवसर नहीं मिलेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.