चाेरी का मामला:सगाई में गया था परिवार मकान में सवा लाख चाेरी

काेरबा6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

भतीजी की सगाई कार्यक्रम में शामिल हाेने गए एक परिवार के रात में वहां रूकने पर चाेराें ने उनके मकान में धावा बाेला, जहां से नगदी-जेवर समेत सवा लाख की चाेरी कर ली गई। बालकाेनगर थाना के भदरापारा निवासी शांति सिंह ठाकुर स्वास्थ्य विभाग में मितानिन है, जाे रविवार काे अपनी बहन की बेटी के सगाई कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए पूरे परिवार के साथ बेलाकछार गई थी। घर में ताला लगा था। वे रात में लाैटने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम और खाने में ज्यादा रात हाेने से परिवार वहां ही रुक गया।

खबरें और भी हैं...