प्रशासन ने की कार्रवाई:हस्तशिल्प बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर बनाई थी दुकान

कोरबा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पिल्लर को भी तोड़ते एक्सीवेटर। - Dainik Bhaskar
पिल्लर को भी तोड़ते एक्सीवेटर।

बुधवारी से घंटाघर मार्ग पर गर्ल्स कॉलेज के सामने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड को आवंटित जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान और गोदाम बना लिया। लेकिन निगम प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी। शिकायत पर गुरुवार को प्रशासन की टीम ने एक्सीवेटर से दुकान को पूरी तरह ढहा दिया। गर्ल्स कॉलेज के सामने ही शबरी एंपोरियम है। इसके बाजू की जमीन हस्तशिल्प बोर्ड को आवंटित की गई है। लेकिन कुछ दिनों से यहां दुकान का निर्माण कराया जा रहा था। प्रतिभा खाद्य सोसाइटी के नाम पर सड़क किनारे ही भवन निर्माण चल रहा था ।

निगम के साथ किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। इसकी शिकायत होने पर तहसीलदार मुकेश देवांगन, नायब तहसीलदार तारा सिदार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। निगम प्रशासन की मदद से दुकान और गोदाम को पूरी तरह से ढहा दिया । निगम के सत्ताधारी दल के नेताओं ने इसका विरोध भी किया । लेकिन जमीन हस्तशिल्प बोर्ड को आवंटित होने से प्रशासन भी नहीं माना। सड़क किनारे अतिक्रमण कर कई स्थानों पर मकान और दुकान बन गए हैं पर निगम प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। मानस नगर क्षेत्र में बिल्डिंग और कांप्लेक्स तक बन गए हैं।