सुरक्षा:चौराहों पर भी तैनात रहे जवान लगातार दूसरे दिन फ्लैग मार्च

काेरबा5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शहर में गश्त  करते  पुलिस  कर्मी  व  अफसर।   - Dainik Bhaskar
शहर में गश्त  करते  पुलिस  कर्मी  व  अफसर।  

त्याेहारी सीजन के पास आते ही बाजार में राैनक बढ़ने लगी थी। शनिवार काे धनतेरस के दिन बाजार में जमकर भीड़भाड़ रही। इस दाैरान बाजार में किसी तरह की वारदात न हाे, इसके लिए पुलिस अलर्ट है। धनतेरस से पहले साेमवार काे कटघाेरा में बैंक से निकले सीआईएसएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से 5 लाख की उठाईगिरी की घटना हाे गई थी। हालांकि पुलिस ने तत्परता के साथ जांच-पड़ताल करते हुए 2 दिन के भीतर 2 आराेपियाें में एक काे गिरफ्तार कर 4 लाख 90 हजार रुपए बरामद कर ली थी। उक्त घटना के बाद पुलिस अलर्ट हुई।

अब शहर समेत उपनगरीय क्षेत्र के प्रमुख बाजार व चाैक-चाैराहाें पर पुलिस जवानाें की तैनाती की है। शहर में पावर हाऊस राेड समेत बड़े व्यवसायिक क्षेत्र में हथियार लेकर सशस्त्र जवान तैनात किए हैं। फाेर व्हीलर के अलावा टू-व्हीलर पेट्राेलिंग दस्ता जहां बाजाराें में लगातार घूम रहा है, वहीं संदिग्धाें की धरपकड़ के लिए बिना वर्दी में पुलिस जवान बाजार में निगरानी में लगाए गए हैं। दूसरी ओर अपराधियों पर दबाव बनाने के लिए दाेपहर भी शहर में फ्लैग मार्च निकाली ।

पूरे त्याेहारी सीजन तक पुलिस रहेगी तैनात
एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के मुताबिक दीपावली के साथ ही छठ व एकादशी तक बाजार में राैनक रहती है। इसलिए धनतेरस व दीपावली तक पुलिस अलर्ट है। बाजार में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आगे पूरे त्याेहारी सीजन में बाजार में पुलिस तैनात रहेगी।

खबरें और भी हैं...