कटघाेरा के पुरानी बस्ती में घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली काे इंजन फंसाकर चाेरी कर ली गई। मामले की रिपाेर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कटघाेरा थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी कमलेश डिक्सेना ने 4 माह पहले ट्रैक्टर-ट्राली खरीदा, जिसके बाद वह उससे ईंट, गिट्टी, मुरूम ढुलाई का काम कर रहता है। एक सप्ताह पहले उक्त ट्रैक्टर-ट्राली काे चालक कीर्तन चलाकर वापस लाया। हाेली की छुट्टी हाेने से उसने ट्रैक्टर के ट्राली को कमलेश के घर के बाहर और इंजन काे घर के अंदर रखा। गुरुवार की रात तक ट्राली माैके पर माैजूद थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह 6 बजे उठकर बाहर निकलने पर कमलेश काे ट्राली नहीं दिखी।
आसपास खाेजने पर भी ट्राली नजर नहीं आया। तब वकील राकेश पांडेय के घर पहुंचकर कमलेश ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा, जिसमें रात पाैने 1 बजे एक ट्रैक्टर के इंजन लगाकर उक्त ट्राली काे ले जाता पाया गया। कमलेश ने अपने स्तर पर आसपास गांव में पतासाजी की। ट्राली का पता नहीं चला ताे कटघाेरा थाना में रिपाेर्ट लिखाई गई। पुलिस ने मामले में चाेरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.