पुलिस की कार्रवाई:अवैध कोयला परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

बैकुंठपुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

अवैध शराब और कोयला चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि पहले मामले में 7 हजार रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बाइक में परिवहन करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय आरोपी कृष्ण कुमार उम्र 22 वर्ष, 12 मार्च को पटना से सोनहत के लिए 12 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब लेकर रवाना हुआ था। जिसे रास्ते में घेराबंदी कर तलाशी ली गई।

जिसमें अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब समेत परिवहन में उपयोग किए गए बाइक क्र. सीजी 16 सीएम 6512 को पुलिस ने जब्त किया। वहीं आरोपी कृष्णा के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत कार्रवाई की गई। दूसरे मामले में 13 मार्च की रात पिकअप क्र. सीजी 13 डी 1218 में डेढ़ टन अवैध कोयला चोरी कर ले जाने वाले आरोपी विनोद कुमार 32 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

खबरें और भी हैं...