कार्रवाई:महुआ शराब बनाकर बेचने के आरोप में 5 गिरफ्तार

मुंडा6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लवन पुलिस ने सोमवार को मरदा में दबिश देकर अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली एक महिला सहित 5 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में अप्पू टंडन (33) निवासी मरदा से 7 लीटर, अजय गोड़ (22) निवासी कमरीद थाना पामगढ़, दिलेश्वर कुमार केवट (18) निवासी पैसर दोनों से 36 लीटर एवं बिना नंबर की मोटरसाइकिल, भानु राम टंडन (30) निवासी मरदा से 35 लीटर एवं धनेश्वरी घृतलहरे (30) निवासी मरदा से 36 लीटर सहित 22,800 रुपए की 114 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते जेल भेजा गया।

खबरें और भी हैं...