उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के दूसरी बार प्रांतीय अध्यक्ष बने गोविंद अग्रवाल ने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया है। इस बार बलांगीर जोन को दो भागों में बांटा गया है क्योंकि यहां 17 शाखाएं संचालित हो रही हैं। वहीं कांटाबांजी जोन में 9 शाखा और बलांगीर जोन मे अभी 8 शाखा लिया गया है।
कमिटी में उपाध्यक्ष के तौर पर दिनेश अग्रवाल, प्रांतीय महासचिव जयदयाल अग्रवाल, संबलपुर जोन उपाध्यक्ष मंगतूराम अग्रवाल, राउरकेला जोन उपाध्यक्ष पवन सुल्तानिया, कांटाबांजी जोन उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, बरगढ़ जोन उपाध्यक्ष किशन अग्रवाल, कटक जोन उपाध्यक्ष पुरषोत्तम अग्रवाल, भवानीपटना उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, के साथ कोषाध्यक्ष सज्जन, प्रांतीय सचिव संतोष अग्रवाल, चैयरमन नकुल अग्रवाल, शिक्षा विकास ट्रस्ट चेयरमैन विजय केडिया, झलक प्रकाशन चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल, व्यापार व उद्योग प्रकोष्ठ चेयरमैन विष्णु केडिया के साथ मनोज जैन, अशोक जालान, जितेन्द्र गुप्ता, श्याम सुंदर अग्रवाल, विनोद टिबड़ेवाल, कैलाश अग्रवाल, विष्णु दयाल अग्रवाल, संतोष पारीख व धरमचंद मोदी को भी कइर् दायित्व दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.