प्रतियोगिता:कबाड़ से जुगाड़ कर बेहतर शिक्षा देने में जुटे शिक्षक

बिरकोनी5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

संकुल केन्द्र बालक बिरकोनी में शून्य निवेश कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम निर्माण के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान शासकीय प्राथमिक शाला घोड़ारी विवेक चंन्द्राकर, द्वितीय स्थान शासकीय प्राथमिक शाला बड़गांव गोवर्धन प्रसाद साहू द्वारा निर्मित हिन्दी एवं गणित का टीएलएम का चयन विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

कार्यक्रम में लता राजन, तारामती साहू, संकुल प्रभारी केएस सोरी, संकुल समन्वयक निर्वाणदास मानिकपुरी के साथ व्याख्याता माधेश्वर ध्रुव, ईश्वर साहू,लोमिन साहू, आशा दिवान, राजेश सोनी, नंदकुमार साहू, अशोक कुमार साहू,धनेद्र साहू, चमन चंन्द्राकर मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...