मैराथन:क्षेत्र की एकता के लिए 500 से अधिक छात्र और युवाओं ने लगाई दौड़, लीनस क्लब का आयोजन

चिरमिरी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्षेत्र में एकता व अखंडता को बनाए रखने लीनस क्लब के तत्वावधान में मैराथान का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय युवा शामिल हुए। यहां बता दें कि एसईसीएल फील्ड होने की वजह से हर धर्म को मानने वाले और अलग-अलग राज्य यहां आकर संचालित विभिन्न काॅलरी क्षेत्रों में लोग कार्यरत हैं। एक तरह से शहर को मिनी भारत भी लोगों द्वारा कहा जाता है। मैराथन में 500 से अधिक छात्र और स्थानीय युवा शामिल हुए थे। मैराथान का आयोजन बड़ा बाजार से हल्दीबाड़ी स्थित सरकारी स्कूल तक किया था। यहां आयु वर्ग के अनुसार विजेता धावको को नकद पुरस्कार के साथ 7-7 धावकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं क्षेत्र में सामाजिक समेत पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...