बैठक में शामिल नहीं होने पर कलेक्टर हुए नाराज:नपा, नपं के 4 अफसरों समेत निगम कमिश्नर को नोटिस

बैकुंठपुर/चिरमिरी5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिना सूचना दिए समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने मनेन्द्रगढ़ पालिका समेत नपं खोंगापानी, लेदरी, झगराखंड के सीएमओ को नोटिस जारी किया है। नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भ रतपुर में पहली बार गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी जा रही है,वही दूसरी ओर चिरमिरी निगम विजेंदर सिंह सारथी को शहर में साफ-सफाई को लेकर बरती जा रही लापरवाही के लिए नोटिस दिया गया है। मामले में कलेक्टर ध्रुव ने बताया कि 22 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारी की समीक्षा बैठक दोपहर बाद 3 बजे हुई थी।

इसकी सूचना पहले ही सभी अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दी गई, बावजूद बैठक से अधिकारी अनुपस्थित रहे। अधिकारियों ने मुख्यालय छोड़ने की अनुमति किसी भी सक्षम अधिकारी से नहीं ली और न ही इसकी पहले किसी को सूचना दी है। अनुपस्थित रहने के कारण गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए मनेन्द्रगढ़ नपा सीएमओ समेत नपं को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा नहीं की जा सकी।