दर्दनाक मौत:मालगाड़ी से कटकर एक की मौत

मनेंद्रगढ़11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मंगलवार की सुबह झगराखंड रेलवे फाटक से लगभग 200 मीटर दूरी पर मनेंद्रगढ़ से चिरमिरी जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार झगराखंड वार्ड क्र. 2 निवासी 55 वर्षीय विजय केंवट पिता झल्लू झगराखंड रेलवे ट्रैक से होकर उरांव पारा जा रहा था, तभी मनेंद्रगढ़ से चिरमिरी जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसके दोनों पैर कट गए। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी मनेंद्रगढ़ लाया गया। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने कोरिया जिला अस्पताल रेफर किया, जहां रास्ते में बरबसपुर के पास उसकी मौत हो गई।

बस की टक्कर से बाइक सवार घायल

बस की ठोकर से बाइक सवार घायल हो गया। घायल की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गोपाल बाइक से 12 मार्च की दोपहर हल्दीबाड़ी से अपने घर पोखरी दफाई कुरासिया दोपहर में 2.30 बजे जा रहा था, कि भारत गैस गोदाम के पास राजधानी बस का चालक तेज रफ्तार से बस चलाते हुए आया और ठोकर मार दिया। जिससे प्रार्थी बाइक समेत सड़क पर गिर गया और उसे चोट लग गई। घायल की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...