• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Chhattisgarh Kawardha Road Accident Update; MP Resident Father And 4 Year Old Son Killed, Wife And Daughter Injured

CG में सड़क हादसा, MP के बाप-बेटे की मौत:एक बाइक पर चार लोग सवार थे, टक्कर मार रेलिंग से भिड़ा ट्रक, मां और उसकी बेटी की हालत भी गंभीर

कवर्धा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कवर्धा में ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। - Dainik Bhaskar
कवर्धा में ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। महिला और उसकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा तेज रफ्तार ट्रक के बाइक को टक्कर मारने के कारण हुआ। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे रेलिंग से जा भिड़ा। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला है। बाइक सवार युवक अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश में अपने घर लौट रहा था। हादसा कुकदुर थाना क्षेत्र में हुआ है।

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि महिला और उसकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि महिला और उसकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में जल्दा गांव निवासी संजय यादव (32) अपनी पत्नी छोटी यादव,1 साल की बेटी और 4 साल के बेटे कपिल के साथ ग्राम पंचायत दमगढ़ के आश्रित ग्राम ताई तिरनी में अपनी ससुराल आया था। यहां से सभी बाइक पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुकदुर बजार मार्ग पर पौलमी बैरियर से थोड़ा सा आगे घाट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और रेलिंग से जा भिड़ा।

पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कुकदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कुकदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

पिता-पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ा, पत्नी व बेटी की हालत गंभीर
टक्कर लगते ही सभी लोग बाइक से उछलकर नीचे जा गिरे और दूर तक घिसटते चले गए। बताया जा रहा है कि संजय ट्रक के नीचे आ गया। उसके सिर पर चोट लगी। हादसे में संजय और उसके बेटे कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी छोटी और बच्ची घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को कुकदर अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।

खबरें और भी हैं...