कका के गढ़ में आएंगे मामा, शिवराज करेंगे प्रचार:भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

रायपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ भाजपा ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम शामिल है। प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए नामों की सूची छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी है।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रचार प्रसार तेज करने के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। सूची में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रभारी ओम माथुर नितिन नबीन, पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।

भानुप्रतापपुर का दंगल, बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन:CM भूपेश के साथ थार में सवार होकर आईं सावित्री, रमन सिंह के साथ पहुंचे भाजपा के नेताम

ऐसा रहेगा चुनाव का पूरा शेड्यूल

1.नामांकन-10 नवम्बर से 17 नवम्बर

2.नामांकन की जांच -18 नवम्बर

3.नाम वापसी का मौका -21 नवम्बर तक

4.मतदान-5 दिसम्बर

5.मतगणना- 8 दिसम्बर

6.चुनाव खत्म-10 दिसम्बर