• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Congress Workers Took Out Cycle Rally Under The Leadership Of PCC Chief, Markam Said Modi Ji Should Reduce Inflation Or Leave The Throne

बढ़ती मंहगाई पर कांग्रेस का विरोध जारी:पीसीसी चीफ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली, मरकाम बोले-मोदी जी महंगाई कम करें या फिर गद्दी छोड़ दें

बिलासपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कांग्रेस की साइकिल रैली में पीसीसी चीफ के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। - Dainik Bhaskar
कांग्रेस की साइकिल रैली में पीसीसी चीफ के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महंगाई, पेट्रोल,डीजल और गैस के बढ़ते मांगों को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को भी कांग्रेस ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में बिलासपुर में साइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्लाबोला है। मरकाम ने रैली के बाद केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि मोदी जी महंगाई कम करें या फिर गद्दी छोड़ दें।

दोपहर लगभग 3:30 बजे राजीव गांधी चौक से शुरू कोई साइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शाम 6 बजे गांधी चौक पर खत्म हुई। जहां मोहन मरकाम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान मरकाम ने कहा कि कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ रही है। आम जनता मोदी जी के इन 7 वर्षों के कार्यकाल में परेशान है। बेतहाशा महंगाई और पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है। जिसे लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ रही है और मांग कर रही है कि, मोदी जी महंगाई कम करें या फिर गद्दी छोड़ें।

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे भी साइकिल रैली में शामिल हुए।
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे भी साइकिल रैली में शामिल हुए।

महंगाई के विरोध का 'कांग्रेसी जुगाड़':बड़े नेताओं के लिए मॉर्निंग वॉकर्स से उधार ली 250 साइकिल; अब से कुछ देर बाद रैली, PCC चीफ को 'गड्‌ढों' से बचाने की भी कवायद

आज हम जनता की लड़ाई लड़ रहे-मरकाम

मरकाम ने आगे कहा कि, जब भाजपा विपक्ष में थी, तब 50 पैसे एक रुपए पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर ही सड़क में उतर जाती थी। आज हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। इन 7 वर्षों में 25 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा मोदी सरकार ने कमाया है। पिछले 1 वर्षों में 69 बार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। इसके साथ ही केंद्र में बैठी मोदी सरकार आम जनता के जेब में लगातार डाका डाल रही है। कार्यक्रम के बाद मरकाम कई नेताओं के घर भी गए। इसके अलावा उन्होंने संगठन को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की है।

वहीं कांग्रेस नेता मोतीलाल थारवानी और ट्रैफिक आरक्षक के बीच झूमाझटकी के मामले में मरकाम ने कहा कि अगर कोई अनुशासनहीनता करता है तो पार्टी कार्रवाई करेगी।

संसदीय सचिव रश्मि सिंह और विधायक मंच के सामने खड़े होकर ही पीसीसी चीफ का भाषण सुनते रहे।
संसदीय सचिव रश्मि सिंह और विधायक मंच के सामने खड़े होकर ही पीसीसी चीफ का भाषण सुनते रहे।

बिलासपुर में कांग्रेस V/S पुलिस:कॉन्स्टेबल राम रजक की दादागिरी का वीडियो आया सामने, इसी पुलिसकर्मी से बदसलूकी के मामले में हुई थी कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी

साइकिल रैली के दौरान इतनी भीड़ जमा हो गई थि कि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता साइकिल से ही गिर गए।
साइकिल रैली के दौरान इतनी भीड़ जमा हो गई थि कि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता साइकिल से ही गिर गए।

विधायक और संसदीय सचिव मंच के सामने ही खड़े रहे

इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे। उधर, पीसीसी चीफ के आने की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ता भी खासा उत्साहित थे। जिसके चलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे। वहीं मंच पर इतनी भीड़ जमा हो गई कि बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे और तखतपुर विधायक और संसदीय सचिव रश्मि सिंह को भी मंच के सामने खड़े होकर ही पीसीसी चीफ का भाषण सुनना पड़ा।

कांग्रेस की साइकिल रैली के दौरान इतनी भीड़ जमा हो गई थी कि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता साइकिल से ही गिर गए। भीड़ के चलते ट्रैफिक पुलिस को भी यातायात काबू करने काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि किसी भी कार्यकर्ता को चोट नहीं आई है।

खबरें और भी हैं...