पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शहर के प्रचीन मठ और मंदिर में बांके बिहारी लाल की जय...वाले जय कारे सुनने को मिल रहे हैं। घंटियों और भजनों की ध्वनि के बीच शहर में जय कन्हैया लाल की गूंज रहा है। आधी रात सभी जगहों पर भगवान कृष्ण का अभिषेक और विशेष पूजा की जा रही है। टाटीबंध के इस्कॉन, पुरानी बस्ती के जैतू साव मठ और दूधाधारी मठ, समता कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर से एक ही स्वर में रात के 12 बजते ही जय कारा गूंजा- नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की।
दूधाधारी मठ में भगवान की प्रतिमा को सोने के आभूषणों से सजाने की वजह से मंदिर को रात के 12 बजे ही खोला गया। मंदिर के खुलते ही शंख की ध्वनि गूंजी। चूंकि कोरोना संक्रमण का खतरा अब भी मंडरा रहा है, लिहाजा भीड़ इस बार शहर में कम नजर आई। मगर जन्माष्टमी के उत्साह में कोई कमी नहीं रही। घरों में भी ज्यादातर लोगों ने विधि विधान से पूजा की।
भजनों के साथ हुई कार्यक्रम की शुरूआत
टाटीबंध के इस्कॉन मंदिर में दिन भर कीर्तन और भजन के कार्यक्रम होते रहे। यह रात के 12 बजे तक हरे रामा हरे कृष्णा गाते हुए भक्त मस्ती में दिखे। राधाकृष्ण मंदिर, समता काॅलोनी में इस बार कोई भजन कार्यक्रम नहीं हुआ। यहां लोगों को 1 बार में 1 व्यक्ति को ही दर्शन की अनुमति थी। जैतू साव मठ में भी भगवान के अभिषेक के बाद आरती की गई।
सिटी कोतवाली थाने में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
रायपुर के सिटी कोतवाली के लॉकअप को उसी कारागार का रूप दिया गया जिसमे पौराणिक कथा के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। नंद बाबा बने कलाकार ने छोटी सी टोकरी में उन्हें अपने सिर पर रखकर निकले। आयोजक माधव लाल यादव ने बताया कि 1802 में बने इस अंग्रेजों के जमाने की थाने में 4 सालों से किया जा रहा है।
असल कथा के मुताबिक भगवान का जन्म कारागार में ही हुआ था इसलिए शहर के इस थाने में कम्युनिटी पुलिसिंग के अभियान के तहत इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई जो बदस्तूर जारी है। थाने के बाहर आते ही हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के नारे भी गूंजते रहे
पॉजिटिव- आज ऊर्जा तथा आत्मविश्वास से भरपूर दिन व्यतीत होगा। आप किसी मुश्किल काम को अपने परिश्रम द्वारा हल करने में सक्षम रहेंगे। अगर गाड़ी वगैरह खरीदने का विचार है, तो इस कार्य के लिए प्रबल योग बने हुए...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.