पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त के बाद लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा। सीएम भूपेश की मौजूदगी में मंत्रियों के बीच हुई बैठक में कोरोना संक्रमण के हालातों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया। जिन जिलों में संक्रमण ज्यादा होंगे वहां पर लॉकडाउन का फैसला पहले की तरह कलेक्टर ही करेंगे। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि लॉकडाउन आगे बढ़ाने का अधिकार जिला कलेक्टर्स को दिया गया है। अब वे ही तय करेंगे कि जिले में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए या नहीं।
एक युवक के सवाल पर मुख्यमंत्री का जवाब
भाई, शासन द्वारा ये अधिकार कलेक्टर को दिए गए हैं। वो नागरिकों और व्यापारियों से चर्चा करके फ़ैसला करेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 5, 2020
यदि राय न बढ़ाने की हुई तो नहीं बढ़ाएँगे। यदि बढ़ायेंगे तो हम सबको घर के अंदर रहना पड़ेगा। सावधान रहें-सुरक्षित रहें https://t.co/AYpLg9OBsL
राज्य में कोरोना
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के रायपुर स्थित बंगले से बुधवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 7 कर्मचारी अभी वहां काम कर रहे थे, और दो ऐसे कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए जो पिछले संक्रमितों के संपर्क में आए थे। राज्य में 205 नए संक्रमित मिले। अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 10407 हो गई है। टोटल एक्टिव केस 2465 हैं, आज 258 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 7871 लोग ठीक हो चुके हैं। 5 अगस्त की रिपोर्ट में दो कोरोनावायरस संक्रमितों के मौत की जानकारी भी है। अब तक राज्य में 71 जानें जा चुकी हैं।
रायपुर से 83, दुर्ग से 32, बस्तर से 18, राजनांदगांव से 16, महासमुंद से 13, रायगढ़ बलौदा बाजार से 9-9 जशपुर से 5, सरगुजा व नारायणपुर से 4-4, जांजगीर-चांपा, कांकेर 2-2, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, बिलासपुर, सूरजपुर व कोंडागांव से 1-1 पॉजिटिव लोग मिले हैं। रायपुर के परशुराम नगर महामाया पारा के रहने वाले 63 साल के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई, जशपुर के रहने वाले 55 साल के वक्ति की मौत 3 अगस्त को हो गई थी इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
पॉजिटिव- जिस काम के लिए आप पिछले कुछ समय से प्रयासरत थे, उस कार्य के लिए कोई उचित संपर्क मिल जाएगा। बातचीत के माध्यम से आप कई मसलों का हल व समाधान खोज लेंगे। किसी जरूरतमंद मित्र की सहायता करने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.