पुलिस की छापेमारी:सेलून में सट्‌टा-पट्‌टी लिखते खाईवाल पकड़ाया, रुपए जब्त

चांपा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस के गिरफ्त में सट्‌टा-पट्टी के आरोपी। - Dainik Bhaskar
पुलिस के गिरफ्त में सट्‌टा-पट्टी के आरोपी।

पुलिस ने नगर के लायंस चौक के पास सेलून में सट्‌टा पट्‌टी लिखने वाले युवक को पकड़ा है। आरोपी के पास से 2250 रुपए नकदी और 14 हजार 950 रुपए की सट्‌टी पट्‌टी जब्त की है। टीआई उमेश साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि लायंस चौक में देव सेलून के पास युवक दिलेश्वर श्रीवास द्वारा सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक के खिलाफ सट्‌टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।